50+ Maa Shayari in Hindi – माँ पर सर्वश्रेष्ठ शायरी

Maa Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने मां पर शायरी लिखी है, मां पर शायरी लिखकर जीवन में उनके महत्व के बारे में बताने की कोशिश की है। हम जब इस दुनिया में आते हैं तो मां की वजह से ही आते हैं।
न ही यह हमें पहली भाषा सिखाती है, यह हमें जीवन जीने की राह दिखाती है, इसके बिना जीवन नीरस हो जाता है, माँ के बिना इस दुनिया की कल्पना करना मुश्किल है। मां की हमारे जीवन में इतनी उपकार है कि हम उनकी पूरी जिंदगी सेवा भी करें तो भी कम है।
छोटी-छोटी बातों पर हमें गुस्सा आ सकता है लेकिन माँ हम पर कभी गुस्सा नहीं करती। माँ एक वही इंसान है जो अपने बच्चो से Ek Tarfa Pyar करती है मां जैसा प्यार हमें दुनिया में फिर कभी नहीं मिलता, इसलिए जब भी मां के साथ बिता सकूं, मां के साथ जितना वक्त गुजारना चाहिए। हर साल 10 मई को Mother’s Day मनाया जाता है।
Maa Shayari in Hindi
आते जाते समय आंखों से अजां देखी है,
मैने कभी जन्नत तो नहीं देखी परन्तु मेरी मां देखी है।
माफ़ करदे मुझे मेरे या खुदा
झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
जिनके होने से में खुद को मुक्म्बल मनाता हु,
में खुदा पहले मेरी माँ को जनता हु|
माँ वो अनोखा सितारा है जिसकी गॉड में सब जाने को तरसते है,
जो माँ को नहीं पूछते वो ज़िंदगी भर जन्नत को तराश ते है|
माँ की बूढी आँखों को और कुछ दिखाई नहीं देता है अब,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।
न आसमा होता न जमी होती,अगर न माँ होती।
Happy New Year Shayari in Hindi

Maa Par Shayari in Hindi
घर में दौलत, हीरे, जवाहरात, धन, सब आये न आये,
लेकिन जब घर में माँ आये खुसिया आये|
माँ जब में तुम्हारे पास आता हु तो सांसे भीग जाती है
आपके द्वारा महोबत्त इतनी मिलती है की आँखे भीग जाती है|
हर समय पैसे कमाने में इतना पागल रहा में,
पास बैठी अनमोल माँ को भूल गया में
महोब्बत ने मुझे काले बदल की तरह घेर लिए
जब कोई राह नजर न आयी मुझ|
ज़िंदगी का सबसे दुखी दिन वही होगा
जब माँ मुझसे दूर जाएगी

माँ के लिए शायरी इन हिंदी
ज़माने ने इतने दर्द दिए की रूह पर भी जख्म लग गया
माँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया|
किसी की भी परेशानी का उसको अब कोई हल नहीं मिलता,
लगता है अब वो से कोई मां के पैर छूकर भी नहीं निकलता।
आत्मा के रिश्तो का गहरापन तो देखो
चोट हमे लगती है और दर्द माँ को होता है
About maa in Hindi
खुशी के समय हम मां को भले ही भूल जाए,
लेकिन जब मुसीबत आती है तो याद आती है मां।
चलने वाली हवाओ से खुशबू
महक की उठी हैचमक उठी है
किस्मत माँ-बाप की दुआओ से

Maa Quotes in Hindi
मुश्किल की राहों में फिर आसान सफर लगता है,
ये तो मेरी मां की दुआ का असर लगता है।
हमारे हालात बहुत बुरे थे लेकिन हमे अमीर बना कर रखती थी,
लेकिन हम गरीब थे ये सिर्फ हमारी हमारी मां जानती थी।
जब भी लिखा है मेने कागज पर मां का नाम,
बोल उठी कलम की अब हो गए तेरे चारो धाम
तेरे होने की खुशबू माँ हमेशा ताजा रहती है,
माँ की रहमत की बारिश से मेरी मुरादें भीग जाती है।
सोच समझ के ही मुझे बर्बाद करना
बहुत प्यार से पला है मुझे मेरी माँ ने
माँ की ममता पर शायरी – Maa Shayari in Hindi
मेरी मंजिल पाने की राहे मुश्किल थी
लेकिन लोगो ने रोकने की कोशिश बहुत की,
मुझे रोक कोई नहीं पाया क्योंकि
मैं घर से मां आशीर्वाद लिए निकला था।
जब किसी बीमारी में दवा काम नहीं आती है,
तब सिर्फ माँ की दुआ ही काम आती है।
ना ही कोई सरहद होती,
ना ही कोई गलियारा होती
यदि माँ बिच में होती है
तो बटवारा नहीं होता है
मुसीबत के समय ना रुपिया काम आया
ना ही कोई दोस्त और रिस्तेदार काम आये
मेने जब की आखे बंद तब सिर्फ माँ याद आयी।
बच्चे को जब चोट लगती है
तब मार होती है ऐसा प्यार किसी और
रिश्ते में कहाँ होता है
माँ की ममता पर शायरी Photo
में कही भी जाऊ मेरा दिल बेचैन रहता है
जब भी घर जाता हूँ तो माँ के आँचल में हमे सुकून आता है
हर घडी दौलत कमाने
मैं इतना इस तरह मशरूफ
रहा में पास बैठी अनमोल
मन को भूल मैं
शदर में जाकर पढ़ने
वले भूल गए किसकी मन
ने कितना जेवर भेजा था
Shayari on Maa ki Dua
इस दुनिया की सभी गली, शहर, और सभी देश-विदेश देखा,
परन्तु मेने एक मां के जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
इस दुनिया में पैसो से सब कुछ मिल सकता है
लेकिन माँ जैसा प्यार कही नही मिल सकता ये अनमोल होता है
माँ की तारीफ में शायरी
हमने कभी चाउमीन, मैगी, तो कभी पीजा खाया परन्तु ,
जब खाता हूँ माँ के हाथ की रोटी पेट मेरा भर जाता है
मुँह पर उसके बद्दुआ कभी नही होती
लेकिन एक माँ है जो हमसे कभी खफा नहीं होती !
बहुत सारे गम है मेरी जिंदगी में
जब देखता हूँ की माँ की मुस्कान ,
तो भूल जाता हूँ जिंदगी के सरे गम में
माँ तेरे दूध का हक़ मुझे अदा क्या होगा
जब तू है नाराज तो मुझसे खुदा खुश क्या होगा!
माँ खुद भूखी है मुझे खिलाती है,,
खुद होती है उदास , मुझे आराम की नींद सुलाती है।
माँ की याद में शायरी
सभी तरिके का झुला झूल कर देखा,
किन एक माँ के हाथ के जैसा जादू कही भी नही देखा।
जो सभी लोगो पर अपनी कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
और जो ईश्वर को भी जन्म दे सके उसको मां कहते है।
हमे शिक्षा का जो ज्ञान देता है उसे शिक्षक कहते है,
और जो हमे खुशियों का वरदान देता उसे मां कहते है।
राहों में पड़ी धूल था में
लेकिन जब मेने मां के पैरो को छुआ तो
मेँ बन गया एक चमकता हुआ सितारा
पहाड़ो जैसे दुःख सहती है जिंदगी भर लेकिन,
एक नालायक औलाद के सितम से टूट जाती है माँ ।
बूढ़ी माँ पर शायरी
माँ अगर खुश होके सर पे हाथ रख दे
तो फिर दुशमन क्या काल को भी डर लग जाये
जब भी मुझे ना आती नीद
तभी मुझे मेरी माँ की लोरी की याद आती है
सब कुछ समझती है माँ मेरी लेकिन कुछ कहती नहीं
दिल और दिमका दोनों भाषा बाते समझती है।
Latest Maa Par Payri Shayari
में अपनी माँ की दुआ को क्या नाम दू
जब उसका हाथ हो मेरे सर पर
नसीब मेरा जग उठता है।
दिन गिन लेती है माँ की बिना मेरे गुजरे है कितने
ऐसे कैसे बोल दू की मेरी माँ अनपढ़ है
माँ की दर्द भरी शायरी
बिना बोले आँखो से सब कुछ पढ़ लेती है
और बिना कुछ बोले जो सभी
गलती माफ़ कर दे वो माँ होती है
माँ पाँच बेटो को पाल लेती है बर्तन माज कर
परन्तु माँ को दो वक्त की रोटी नही
दी जाती उन पांच बेटो से ।
मकान पड़ा था खाली मेरा,
मकान जब घर बना तब माँ आयी
माँ की डांट में भी मुझे प्यार नज़र आता है
माँ हर याद में दुआ नजर आती है
Last Word on Maa Shayari in Hindi
हमारे लिखे हुए Maa Shayari in Hindi पढ़ने से आपको कैसा लगा हमको जरूर बताइए । और अपने मां को अपने दिल में छुपे हुए प्यार को बताने के लिए हमारे शायरी से एक दो लाइन जरूर सुनाइए । हमारे ये Maa par Shayari को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर कीजिए और इस तरह का और दिल को छूने वाली शायरी को पाने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहिए ।